दुद्धी(भीमकुमार) स्थानीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (80) रॉबर्ट्सगंज में ब्लॉक दुद्धी के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न आदर्श मतदान केन्द्रों में किये जा रहे आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला मुख्यालय सोनभद्र से उपायुक्त स्वतः रोजगार (डीसी एनआरएलएम) श्री करुणापति मिश्र ने शनिवार को जिलाप्रबंधक एमजिरबी एवं बीएपी जय कुमार जोशी के साथ विभिन्न पाँच आदर्श मतदान केन्द्रों का दौरा किये। सर्वप्रथम आदर्श मतदान केन्द्र प्रार्थमिक विद्यालय दुमहान पहुँच कर समूह की महिलाओं के द्वारा किये जा रहे आवश्यक तैयारियों को देखा एवं विभिन्न बिन्दुओ पर जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, उसके बाद प्रार्थमिक विद्यालय रजखड़, प्रार्थमिक विद्यालय खजुरी, प्रार्थमिक विद्यालय हरपुरा एवं प्रार्थमिक विद्यालय सलैयाडीह का मौके पर मुआयना कर तैयारी में लगे जिम्मेवार महिलाओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इसके बाद स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय दुद्धी पहुँच कर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ब्लॉक सभागार में एनआरएलएम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ आदर्श मतदान केन्द्र के लिए बनाये गये मानक एवं अभी तक किये जा रहे तैयारियों का समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाप्रबंधक एमजिरबी ने आदर्श मतदान केन्द्र के मानक बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाले एवं कहा कि समूह की महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा कर आदर्श के रूप में प्रस्तुत कर पाएंगे।
ब्लॉक एंकर पर्सन जय कुमार जोशी ने बताया कि कल 19 मई को होने वाले मतदान में उक्त 5 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में बनाये जाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित तीनों संकुल स्तरीय संघों को जिम्मेदारी दी गई है। जीवन ज्योति प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ खजुरी के द्वारा ग्राम खजुरी, नारी शक्ति प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ बिडर के द्वारा ग्राम रजखड़ एवं दुमहान में तथा नारी विकास प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ सलैयाडीह के द्वारा ग्राम सलैयाडीह एवं ग्राम हरपुरा में आदर्श मतदान केन्द्र के रूप स्थापित करने हेतु सहयोगी की भूमिका निभाई जा रही है। विदित है कि चुनाव की तिथि की घोषणा होने के बाद से ही मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए ब्लॉक दुद्धी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित कुल 1177 महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़े 14333 महिलाओं, 101 ग्राम संगठन, तीन संकुल संघ , समूह सखी, समूह, ग्रामसंगठन, सीएलएफ के लेखापाल, ब्लॉक से जुड़े एनआरएलएम के कर्मचारी, अधिकारी, बीडीओ सभी ने अपने अपने स्तर से शहर से लेकर गॉव तक लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। अब मतदान केन्द्र को आदर्श मतदान केन्द्र बनाने में सहयोगी की भूमिका निभा कर समाज में आदर्श प्रस्तुत करने जा रही है समूह की महीलायें। इस दौरान जिलाप्रबंधक एमजिरबी, बीएपी जय कुमार जोशी, पीआरपी अजय शंकर झा, सीताराम कुमार, जितेन्द्र कुमार, बीएमएम मृतुन्जय कुमार, संकुल संघ की अध्यक्ष ममता देवी, सचिव प्रमिला देवी, लेखापाल जय कुमार,अंजनी कुमार ,आकांक्षा देवी आदि मौजूद रहे।