
लखनऊ। :- आरपीएफ ने पकड़ा 50 पेटी पानी रेलवे सुरक्षा बल लखनऊ सिटी के प्रभारी निरीक्षक एमके खान को मिल रही शिकायत पर की रेलवे के द्वारा लंबी दूरी की यात्री गाड़ियों के पैंट्री कार को यात्रियों के पीने के लिये रेल नीर की व्यवस्था की गई है लेकिन गाड़ियों के पैंट्री मैनेजर के द्वारा रेल नीर की जगह दूसरे ब्रांड की पानी कम दामों पर प्राप्त कर उसे यात्रियों को बेचते है इसी क्रम में दिनांक 18 519 को गाड़ी संख्या 11016 कुशीनगर एक्सप्रेस जो गोरखपुर से मुंबई के लिए जाती है के पैंट्री कार को ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर उप निरीक्षक मुकुल मोहन तिवारी सहायक उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल मोहम्मद मेराज खान हेड कांस्टेबल बृजमोहन कास्ट कांस्टेबल अरविंद पटेल के साथ चेक करने पर 15 पेटी पानी गैलेक्सी ब्रांड एवं 35 पेटी पानी वोल्विक ब्रांड के मिले जिसके सम्बद्ध में मैनेजर के पास कोई प्रमाण नही मिला कुल 600 बोतल पानी अवैध पाते हुए जप्त किया गया पैंट्री कार के संचालक क्लासिक इंटरप्राइजेज के विरुद्ध कार्रवाई हेतु वाणिज्य विभाग को अवगत कराया जाए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal