
बैढन| अभी-अभी सदर कोतवाली थाना के पास जन कल्याण सेवा समिति संचालक फरदीन खान ने आईएफडब्लूजे सदस्य पत्रकार रावेंद्र सोनी पर जानलेवा हमला बोलके घायल कर दिया है, जिससे रावेन्द्र सोनी के सीना व सिर में गम्भीर चोटे आयी है| रावेन्द्र सोनी की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उनका ईलाज वैढन जिला चिकित्सालय मे हो रहा है| वही थाना बैढन में रावेन्द्र सोनी की ओर फ़र्दीन खान के खिलाफ शिकायत 294, 506, 323 के तहत मामला दर्ज हो गया है| बैढन पुलिस जाँच में जुटी है ।
वही प्रत्यक्षदर्शी पत्रकार नीरज द्विवेदी बीच बचाव करते हुये छुड़ाने के प्रयास किए पास में खड़े आरक्षक जितेंद्र सेंगर ने दोनो को अलग किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal