रेलवे ट्रैक पर मिला ट्रैक्टर चालक का शव,दुर्घटना के बाद से ही गायब था ट्रैक्टर चालक

दुद्धी(भीमकुमार) विंढमगंज थाना क्षेत्र के हिराचक गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र राम प्रसाद उम्र करीब 25 वर्ष एक ट्रैक्टर चालक था।जो कि दुद्धी में ट्रैक्टर चलाकर अपने व अपने बच्चों को पालन पोषण करता था।जिसमें मृतक सुनील का भाई संजय ने बताया कि मेरा भाई जो ट्रेक्टर चलाता था वह गुरुवार की भोर में हिराचक गांव के पास अनियंत्रित होकर खाली ट्रैक्टर पलट गया था।तबसे मेरा भाई(ट्रैक्टर चालक)गायब था।ट्रैक्टर मालिक से पूछने पर बताया गया कि ट्रैक्टर पलट कर तुम्हारा भाई कहीं भाग गया है जाओ अपने रिस्तेदारों में खोजो।इधर परिजन खोजबीन कर ही रहे थे कि शुक्रवार की अल सुबह विंढमगंज थाना के महुली फुलवार के बॉर्डर पर लामी पहाड़ी के पास एक छत विछत शव रेलवे ट्रैक पर होने की सूचना ग्रामीणों ने विंढमगंज पुलिस को दी।जिसकी पहचान सुनील कुमार पुत्र राम प्रसाद के रूप में की गई।थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ,एस आई चिंतामणि सिंह,रविन्द्र कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।उधर मृतक सुनील के भाई संजय ने ट्रैक्टर मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा भाई ट्रैक्टर चलाता था जो कि गुरुवार की भोर में हिराचक गांव के पास पलट गई थी।जिसमें असंका ब्यक्त की जा रही है कि ट्रैक्टर पलटने से भवतः चालक की मौत हो गई हो और शव को मालिक द्वारा छुपा दिया गया होगा।और रात में किसी समय रेलवे ट्रैक पर शव को रखकर दुर्घटना का रूप देने के लिए अमली जामा पहना दिया गया। वहीं इस सम्बंध में थानाध्यक्ष विंढमगंज प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।वैसे सभी विंदुओं पर जांच की जा रही है।

Translate »