भारतीय जनता पार्टी ‘‘गोंडसे की विचाराधारा’’ पर चुनाव लड़ी-प्रमोद तिवारी

लखनऊ16.05.2019।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी ने कहा है कि मेरी भविष्यवाणी सही साबित हुई है । दिनांक- 13 मई, 2019 को गोरखपुर में सायंकाल खुली पीसी में मैने कहा था कि यह चुनाव ‘‘गांधी बनाम गोंडसे’’ की विचारधारा पर लड़ा गया। एक तरफ कांगे्स और उसके साथियों ने जहां ‘‘महात्मा गांधी जी का प्रतिनिधित्व’’ किया है, वहीं भारतीय जनता पार्टी ‘‘गोंडसे की विचाराधारा’’ पर चुनाव लड़ी ।
श्री तिवारी ने कहा है कि आखिर दिल की बात जुबां पर आ ही गयी । भोपाल से भारतीय जनता पार्टी क लोक सभा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हत्यारा नाथूराम गोडसे ‘‘सच्चा देश भक्त’’ था। भारतीय जनता पार्टी वाले उन्हीं के ‘‘वंशज’’ हैं । यह कहकर उन्होंने पूरे राष्ट्र को शर्मिन्दा किया है और स्वतंत्रता संग्राम का अपमान किया है ।
श्री तिवारी ने कहा है कि ‘‘राष्ट्रपिता महात्मा गांॅधी’’ के हत्यारे को देष भक्त कहना और अपने को उसका वंशज बताना भारतीय जनता पार्टी के ‘‘छद्म राष्ट्रवाद’’ का असली चेहरा है । इस बयान के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पूरे राष्ट्र से क्षमा मांगनी चाहिए, और प्रज्ञा ठाकुर को भारतीय जनता पार्टी से बर्खास्त करें, नहीं तो यही समझा जायेगा कि यह प्रज्ञा ठाकुर का नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी का अधिकृृत बयान है।
श्री तिवारी ने कहा है कि मां गंगा को धोखा देने वाले, प्रधानमंत्री रहते हुये अयोध्या में भगवान राम की तरफ पांच साल तक न देखने वाले, अपने को ‘‘पठान का बच्चा’’ कहने वाले, किसानों को आत्म हत्या के लिये मजबूर करने वाले, नौजवान बेरोजगारों को 45 साल में सर्वाधिक बेरोजगार करने वाले, देश के सर्वाधिक सैनिकों को अपने कार्यकाल में शहीद कराने वाले, वाराणसी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले और वाराणसी में रहकर भी पुलवामा के तीनों शहीदों के घर न जाने वाले मोदी जी ने देश के जाॅबाॅज और बहादुर सैनिकों की शहादत का अपमान किया है, जबकि श्रीमती प्रियंका गांॅधी जी वाराणसी के अपने एक दिवसीय यात्रा में ही तीनों जगह गयी हैं ।
श्री तिवारी ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांॅधी को मानने वाले सभी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे भारतीय जनतापार्टी की लोक सभा प्रत्याशी के इस बयान की कड़ी निन्दा करें, और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को इसके लिये संपूर्ण राष्ट्र से माफी मांगने को मजबूर करके राष्ट्रपिता महात्मा गांॅधी जी के प्रति आदर सहित श्रद्धांजलि अर्पित करें ।वही उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्ब एम.एल.सी. हाजी सिराज मेंहदी ने भाजपा नेत्री साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोंडसे को देशभक्त कहे जाने पर तीव्र आलोचना करते हुए कड़ी निन्दा की है। उन्होने मांग की है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की हत्या करने वाले नाथूराम गोंडसे को देशभक्ति का प्रमाणपत्र देने वाली प्रज्ञा ठाकुर पर तत्काल देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाए।
श्री मेंहदी ने कहा कि भारत ही नहीं अपितु पूरा विश्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी से प्रेरणा ले रहा है और सत्य, अहिंसा के बल पर उनके द्वारा भारत को आजादी दिलाने में आजादी के आन्देालन में किये गये अमूल्य योगदान को विश्व मंच पर सराहा जाता है। गांधी जी द्वारा देश की आजादी के आन्दोलन में किये गये महान योगदान और संघर्षों का ही परिणाम रहा कि भारत देश को ब्रितानिया हुकूमत से मुक्ति मिली। आजादी के आन्दोलन के दौरान भी भारतीय जनता पार्टी के मातृ संगठन आरएसएस के लोग आन्दोलनकारियों की मुखबिरी करते रहे और अंग्रेजों की मदद में लगे रहे। आरएसएस के प्रमुख कार्यकर्ता रहे नाथूराम गोंडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की गोली मारकर हत्या करके गांधी जी द्वारा आन्दोलन के दौरान पोषित प्रजातान्त्रिक मूल्यों और आदर्शों की भी हत्या करने का प्रयास किया।

श्री मेंहदी ने कहा कि अभी बहुत दिन नहीं बीते हैं जब

अलीगढ़ में हिन्दू महासभा के नेता द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पुतले में गोली माकर पुतला दहन किया और गोंडसे जिन्दाबाद के नारे लगाकर बापू को अपमानित करने का प्रयास किया था और प्रदेश में भाजपा की आदित्यनाथ सरकार ने कोई भी कार्यवाही नहीं की। जिसकी पूरे देश में निन्दा हुई थी।
श्री मेंहदी ने कहा कि आज प्रज्ञा ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी की देश विरोधी मंशा को उजागर कर दिया है। भारत देश की जनता गांधी जी का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती है, प्रज्ञा ठाकुर के बयान की जितनी भी निन्दा की जाय कम है। भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री और प्रज्ञा ठाकुर को अपने इस बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

Translate »