
रायबरेली।
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज रायबरेली पंहुचीं वंहा उन्होंने कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन पंहुचकर जिला पंचायत सदस्यों से मुलाकात की और उनसे कहा कि यह लड़ाई अब उनकी है ,किसी से डरने की जरूरत नही है, जंहा तक होगा यह लड़ाई लड़ी जाएगी। इसके आड़ पर्यान्का वाड्रा फुरसत गांक निकल गई जंहा से वह वाराणसी के लिए जाएंगी । इस दौरान पर्यान्का गांधी ने महिला कांग्रेश की महासचिव व सदर विधायक अदिति सिंह से भी मिली । यही नही तिलक भवन पंहुचकर अदिति सिंह के पिता अखिलेश सिंह ने भी मुलाकात की।
प्रशाशन को मैने पहले ही अवगत कराया था कि जिला पंचायतों पर हमला होगा , भाजपा में यह कैसा लोकतंत्र है, खुलेआम जिला पंचायतों को पीटा जाया है एक के ऊपर गाड़ी चढ़ाई जाती है, इसकी लड़ाई लड़ी जाएगी, दिल्ली में ईडी से और राज्यपाल से भी शिकायत की गई है जंहा तक हो सकेगा लड़ाई लड़ी जाएगी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal