
सोनभद्र, अनपरा।अनपरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ककरी वार फाल सड़क के किनारे अज्ञात एक ५० वर्षीय ब्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी बयाप्त है। मंगल वार की सुबह लोगो ने अधेड़ व्यक्ति को सड़क किनारे छटपटाते देखा।बाद में किसी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर एस एच ओ शैलेश राय ने चौकी इंचार्ज कुमार संतोष को भेजा । आनन -फानन में चौकी प्रभारी कुमार कमलेश मय हमराही चिकित्सालय लाये जहा चिकित्सको ने मृत घोषित किया।पुलिस ने जहां मृत अवस्था में उसे थाना लाया गया ।दोपहर तक उस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई थी।पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal