मोरवा पुलिस की कार्यवाही डकैत गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से लाखो कीमत की सामग्री व असलहा बरामद

सिंगरौली।

मोरवा थाना क्षेत्र के मेढ़ौली सब स्टेशन के पास सुनसान जगह में राहगिरो को निशाना बनाने की योजना बना रहे डकैत गिरोह के चार
सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल करते हुए उनके कब्जे से देशी. तमंचा, कारतूस, लोहे के औजार समेत लाखो कीमत के चोरी की सामग्री बरामद हुई है। यह कार्रवाही टीआई अनूप सिंह ठाकुर ने एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश एवं एएसपी प्रदीप शेण्डे, एसडीओपी डॉ.कृपाशंकर द्विवेदी के मार्गदर्शन में अपनी पुलिस टीम के साथ की है। पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिरो से मोरवा पुलिस को खबर मिली की मेढ़ौली सब स्टेशन के पास सूनसान जगह में कुछ संदिग्ध लोग हथियार से लैश होकर बैठे हुए है। सिंगरौली बैढऩ की ओर आने-जाने वाहनो एवं राहगिरो को निशाना बनाकर लूटने की योजना बना रहे है। मुखबिरो की इस सूचना के बारे में टीआई अनूप सिंह ठाकुर ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम के साथ शनिवार की आधी रात उक्त स्थान पर घेराबंदी करते हुए दबिश दिया जहां डकैती व लूटपाट की योजना बना रहे आरोपी राजन कुमार प्रजापति उर्फ कबाड़ी पिता रामबदन उम्र 20 वर्ष, दीपक उर्फ त्रिभुवन पनिका पिता देवकरण पनिका उम्र 19 वर्ष, बीरेन्द्र कुमार पिता रामसजीवन प्रजापति उम्र 20 वर्ष एवं उमेश उर्फ चंदे खैरवार पिता रामप्रसाद खैरवार

उम्र 20 वर्ष सभी निवासी मेढ़ौली को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 12 बोर कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लोहे का बका, राड जैसे अन्य डंडा लाठी जप्त करने में कामयाबी मिली है। वहीं तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे है। फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 399, 400, 402 एवं आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्रवाही में मोरवा थाने के टीआई के साथ-साथ एएसआई सतीश दिक्षित, रामकुमार सुमन, एलएन द्विवेदी, प्रआर राजवर्धन सिंह, अजय पाण्डेय, रवि गोस्वामी, जयराम गुप्ता, आरक्षक विजय बहादुर सिंह, विष्णु रावत, नरेन्द्र यादव, रविदत्त पाण्डेय, विकास तोमर, विक्रम सिंह, सुनील मिश्रा, रामनरेश प्रजापति एवं सैनिक रामसिया विश्वकर्मा की भूमिका सराहनीय रही है।

कई चोरी की वारदातो में शामिल है आरोप
गिरफ्तार किए गए शातिर अपराधियों ने इसके पूर्व में कई घटनाओं को अंजाम देने के अपराध को कबूल किया है। जिसमें 7 मई को निखिल चौरसिया पति राजेश चौरसिया निवासी सिंगरौली के कैंप से आधा दर्जन ट्रको से बैटरी चोरी करना स्वीकार है और आरोपियों के कब्जे से चार बैट्ररी भी बरामद हुई है। और दो
बैट्रियां मोहन जायसवाल व बल्लू पनिका के यहां रखना कबूल किया है। वहीं 8 मई को अरविंद कुमार दुबे पिता रमाशंकर दुबे निवासी मेढ़ौली में स्थित अधिकृत महेन्द्र सर्विस सेंटर से डेढ़ सौ लीटर डीजल चोरी कर गए थे। आरोपी राजन कुमार, दीपक के कब्जे से चोरी के 70 लीटर डीजल बरामद हुआ है। शेष डीजल आरोपी बल्लू पनिका एवं मोहन जायसवाल के यहां रखा है।

Translate »