लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 छठवां चरण मतदान में उत्तर प्रदेश 54 :12 फीसदी मतदान हुये

लखनऊ।लखनऊ दिनांकः 12 मई 2019
ऽछठवें चरण में 16 जिलों के 14 लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या-2,57,71,245 (दो करोड़ सत्तावन लाख इकहत्तर हजार दो सौ पैंतालीस)।
ऽपुरूष मतदाताओं की संख्या- 1,38,80,827 (एक करोड़ अड़तीस लाख अस्सी हजार आठ सौ सत्ताइस।
ऽमहिला मतदाताओं की संख्या-1,18,88,925 (एक करोड़ अठारह लाख अट्ठासी हजार नौ सौ पचीस
थर्ड जेन्डर की संख्या- 1,493 है।
मतदान केन्द्रों की संख्या- 16,998
कुल मतदेय स्थलों की संख्या- 29,076
बैलट यूनिट (ठन्) 29,076, कन्ट्रोल यूनिट 29,076 तथा वी0वी0पैट 29,076
माक पोल के दौरान बदले गये 147. 210 . तथा 329।
मतदान के दौरान बदले गये ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट-90.बूथ 78.बूथ-140

निर्वाचन क्षेत्रों के नाममतदान प्रतिशत 2019मतदान प्रतिशत 2014
(38)सुल्तानपुर54:56%
(39)प्रतापगढ़53.20%
(51)फूलपुर51.38%
(52)इलाहाबाद50.58%
(55)अम्बेडकरनगर58.78%
(58)श्रावस्ती51.41%
(60)डुमरियागंज51.80%
(61)बस्ती58.00%
(62)संतकबीरनगर53.30%
(68)लालगंज55:70%
(69)आजमगढ़56:20%
(73)जौनपुर54:80%
(74)मछलीशहर53:20%
(78)भदोही54:76%
कुल मतदान प्रतिशतः- 54:12%

——————–/-/ —— ——– –
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019

अब तक कुल 66,88,851 वाॅल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि के
मामले में की गयी कार्यवाही

आयकर, नारकोटिक्स, आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक कुल 189.74 करोड़ रुपये की विभिन्न सामग्री व नकदी जब्त

16,33,218.5 लीटर मदिरा जब्त

कानून व्यवस्था के तहत 8,94,727 लाइसेन्सी शस्त्र जमा

-मुख्य निर्वाचन अधिकारी

लखनऊ दिनांक: 12 मई, 2019
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 66,88,851 वाॅल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाॅल राइटिंग के 3,37,067 पोस्टर्स के 28,25,536 बैनर्स के 9,48,934 तथा अन्य मामलों के 14,27,044 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है। इसी तरह से निजी स्थानों से वाॅल राइटिंग के 1,42,527 पोस्टर्स के 5,02,038 बैनर्स के 2,90,382 तथा अन्य मामलों के 2,15,323 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं। चुनाव के दौरान वाहनों, बिना अनुमति मीटिंग, लाउडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के 4,289 मामले प्रकाश में आये, जिसमें 1906 प्रकरणों में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक कुल 189.74 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है, जिसमें पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 46.87 करोड़ रूपये की नगदी तथा नारकोटिक्स एवं पुलिस द्वारा कुल 26.02 करोड़ रुपये मूल्य की गांजा, स्मैक, चरस आदि की जब्ती की गई। इसके अलावा 71.79 करोड़ मूल्य की बहुमूल्य धातुएं सोना चाँदी आदि जब्त की गई है। आबकारी विभाग द्वारा 45.06 रूपये मूल्य की 16,33,218.5 लीटर मदिरा जब्त की गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 8,94,727 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं तथा 1007 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 22,09,781 लोगों को पाबन्द किया गया है तथा 34,662 लोगों पर गैर जमानती वारन्ट तामिला कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 7368.3 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 14,019 कारतूस, 4,224 बम बरामद किये गये हैं।

Translate »