सोनभद्र/दिनांक 12 मई, 2019।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को आयोजित मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम में गैर हाजिर रहने वाले जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि जो जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेटगण विषम परिस्थितियों में गैर हाजिर रहे हैं, वे 13 मई, 2019 को पूर्वान्ह 11.00 बजे तक अपने स्पष्टीकरण के साथ प्रशिक्षण का आखिरी मौका पाने के लिए अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह के समक्ष प्रस्तुत होकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें, इसके बावजूद भी जो व्यक्ति अपर जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत होकर आखिरी अवसर के रूप में प्रशिक्षण नहीं प्राप्त करेगा, उनके खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी। —————————————————– – —
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal