
कुशीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर में लोगो का हाथ हिलाकर किया तीन लोकसभा क्षेत्रों के लिए विजय संकल्प रैली को कर रहे हैं संबोधित । पीएम के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी है मौजूद ।
पांच चरण के मतदान हो चुके हैं और विरोधी चारों खाने चित हैं। बौखलाएं हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इस चौकीदार पर लोगों का इतना प्यार क्यों उमड़ रहा है : पीएम
आज दुनिया में भारत की जो गूंज सुनाई दे रही है, देश इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को और मोदी को वोट दे रहा है।
आतंक के खिलाफ जो सीधी लड़ाई हम लड़ रहे हैं उसके लिए देश कमल के निशान पर बटन दबा रहा है, मोदी को वोट दे रहा है: पीएम नरेंद्र मोदी
भारत को दहलाने वाले आज डर-डर कर जीने को मजबूर हैं।
वो डर रहे हैं इसलिए देश की हिम्मत बढ़ रही है और इसलिए देश मोदी को वोट दे रहा है: पीएम श्री नरेन्द्र मोदी
देश मजबूत, निर्णायक और ईमानदार सरकार के लिए वोट दे रहा है: प्रधानमंत्री
आज सुबह खबर आयी की कश्मीर में सेना ने कुछ आतंकी मार गिराए।
कुछ लोगों को ये परेशानी है कि आज जब मतदान चल रहा है तो मोदी ने आतंकियों को क्यों मारा : प्रधानमंत्री
आपका हर वोट मेरे लिए जरुरी है, पवित्र है और अमूल्य है।
जीत सामने देखकर ये समय आराम करने का नहीं है, ये जीत को इतना ऐतिहासिक बनाने का है कि महामिलावटी लोग देश के खिलाफ जाने का विचार सोचना भी छोड़ दे
बेटियों पर अत्याचार करने वाले, राक्षसी प्रवृत्ति के लोगों को सजा देने के लिए आपके इस चौकीदार ने फांसी की सजा का प्रावधान किया है।
कांग्रेस सरकार की भी नीयत सही होती तो अलवर में जो हुआ उसे छिपाने में, दबाने में नहीं लगती: पीएम
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					