मध्य प्रदेश :।
लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के लिए कांग्रेस के सीनियर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद के लिए वोट मांगने के लिए गुना संसदीय सीट पहुंचे। यहां से वह 5 वीं बार सांसद बनने का लक्ष्य लेकर चुनाव में उतरे है। लेकिन वहां उन्हें अपने चुनाव प्रचार के दौरान किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
कर्जमाफी पर खुली कांग्रेस की पोल..
दरअसल, सिंधिया यहां करोद गांव में एक सभा को संबोधित कर रहे थे तभी एक किसान वहां आया और कर्जमाफी को लेकर उनपर भड़क गया । किसान कहने लगा कि सरकार को दो लाख रुपए माफ करने का दावा झूठा है।
“★ किसान को चुप कराने में जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ता
किसान ने आगे कहा कि मेरे घर तीन बार पुलिस आ चुकी है कहां कर्ज माफ हुआ है। उसके बाद वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता उस किसान को सिंधिया के पास लेकर आते है। सिंधिया कहते हैं नीचे बैठो, मौका दूंगा, तब बोलना। बीच में फिर वह बोलता है लेकिन सिंधिया उन्हें बैठने को कहता है। रिपोर्ट के अनुसार उसे मौका नहीं मिलता है। कांग्रेस कार्यकर्ता उसे वहां हटा देते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal