
जैसे मुँहनोचवा कह कर लोग गांवों में धुनाई करते थे वैसे ही कमल पर वोट देकर कांग्रेस की आपलोग धुनाई कर दीजिए—- CM योगी
देवरिया ब्रेकिंग -अब तो कांग्रेस की शहजादी भी कह रही है कि कांग्रेस का प्रत्याशी वोटकटवा है, मै तीन साल पहले सुना करता था ,गांव में चर्चा होती थी मुँहनोचवा की ।अगर किसी शरीफ व्यक्ति से किसी को दुश्मनी निकालनी होती थी वह चलता था रात में तो लोग हल्ला कर देते थे कि मुँहनोचवा आ गया और उस बेचारे की धुनाई कर देते थे। काँग्रेस भी वोटकटवा है, इसलिए इतना कमल पर वोट दाल दें की कांग्रेस की धुनाई हो जाए।
23 तारीख को देखिएगा ,अभी से खटास आ गयी है बुआ बोल रही है कि बबुआ अपना वोट ट्रांसफर नही करा पा रहा है और बबुआ बोल रहा है कि बुआ का वोट जा ही नही रहा है , लग रहा है बेच दिया है। एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है लेकिन 23 मई को एक बार फिर मोदी सरकार।देखना बुआ बोलेगी की बबुआ गुंडों का सरताज है इसलिए वोट ट्रांसफर नही कर पाया और बबुआ बोलेगा की बुआ भ्र्ष्टाचार की प्रतिमूर्ति है इसलिए वोट इसने बेच डाला है।
चुनाव आते ही नई रिश्तेदारी शुरू हो जाती है।शिवपाल बहुत परेशान है कह रहा है कि जब हमारी बहन ही नही तो बुआ कहा से आ गयी ।बुआ बबुआ का गठबंधन बेमानी और भ्र्ष्टाचार का है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal