
12 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को पकड़ा
सोनभद्र।चुनाव के बाद भी सिंगरौली पुलिस सक्रियता दिखाते हुए कारवाहिओं में लगी है। शुक्रवार सुबह मोरवा पुलिस ने 12 वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को धर दबोचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी नीरज खत्री पिता मोहनलाल खत्री निवासी हनुमानताल जिला जबलपुर 2007 के प्रकरण क्रमांक 1175/07 में आर्म्स एक्ट की धारा 25 बी में लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देशन में मोरवा निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर द्वारा आरोपी की धरपकड़ में टीम गठित कर जबलपुर भेजी गई। जहां आज सुबह खूंटाताल दुर्गा मंदिर के पास से आरोपी नीरज खत्री को पकड़ कर सीधा न्यायालय में पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के साथ प्रधान आरक्षक जयराम गुप्ता, नरेंद्र यादव, आरक्षक विष्णु रावत, नरेंद्र यादव व विकास तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					