दुद्धी। म्योरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत अंजानी में महात्मागांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना से सिंचाई नलकूप निर्माण कराया जा रहा है। जहाँ कूप का निर्माण हो रहा है वहाँ पर लगें बोर्ड पर गौर करें तो 2018-19 में 2 लाख 68 हजार रुपए की लागत से कूप का निर्माण कराया जाना है। 175 रुपये दैनिक मजदूरी भी निर्धारित की जा चुकी है।इसके बाद भी कूप का निर्माण जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है। जबकि मनरेगा में दर्ज कार्डधारकों से ही खुदाई कराये जाने का प्रावधान है। अंजानी गांव में इन दिनों चंद्रबली पुत्र मनपुरन के खेत मे सिंचाई कूप की खुदाई चल रही है। गांव के पप्पू यादव ने बताया कि जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही है। जिसे लेकर ग्रमीणों ने जिलाधिकारी से जांच कर करवाई की मांग की है।