पं. जगतनरायण इंटरमीडिएट कालेज खाड्पाथर मुर्धवा में मना उत्सव
पिपरी/सोनभद्र (जी के मदान)अपने तपोबल त्याग व निष्ठा द्वारा न्याय के प्रति रूप ब्राह्मणों के आराध्य देव भगवान परशुराम जी का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ पं. जगत नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज खाड्पाथर के प्रांगण में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम विद्यवत जनों को सर्व सम्मान मंचासीन कराया गया। तदुपरांत भगवान परशुराम के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई। प्रारंभिक अचारिका के बाद विद्यालय की बच्चियों द्वारा मां सरस्वती गीत समुचित प्रांगण में भक्ति मय बनाने के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध हुआ। अब समय था वैचारिक उद्बोधन के आदान-प्रदान का जहां हिंडालको इंटरमीडिएट से पधारे हिंदी के भूतपूर्व प्रवक्ता धनंजय दुबे ने ब्राह्मणों के एकता पर बल देते हुए अपने कर्मों के द्वारा अपने गर्मीयता का संचय बात कही। इसी क्रम में वक्ता के रूप में ओम प्रकाश त्रिपाठी सतीश चंद्र उपाध्याय चंद्रमणि शुक्ला ने भी अपने क्रम द्वारा ब्राह्मणों पर संचय पर बल दिया। इसके अतिरिक्त अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र पत्रकार शिरोमणि मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी उमेश ओझा रजनीश चौबे ने अपनी सारगर्भिक उद्बोधन में प्रेरक तत्वों का ब्रम्ह उद्बोधन किया। शिक्षा के क्षेत्र में उस सभा के बीच प्रतिभा के धर्म नौनिहालों के उपेक्षा कदापि न्यायिक नहीं थी लिहाजा राजकीय इंटर कॉलेज टिपरी के प्रतिभाशाली छात्र अभिषेक कुमार शुक्ला पुत्र संतोष कुमार शुक्ला कक्षा बारहवीं में 74.5% अंक प्राप्त करने हेतु एवं वैष्णो दत्त पुत्र ए.के. चतुर्वेदी सीबीएसई बोर्ड निर्मला कन्वेंट में 96.2% अंक प्राप्त करके अपने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु सम्मानित किया गया। अंत में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद द्वारा स्मृति चिह्न व साल देकर राकेश शरण मिश्र, धनंजय दुबे, मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, उमेश ओझा, ब्रह्मचारी दुबे, किशन पाण्डेय, एस.पी. पाण्डेय, मस्तराम मिश्रा, प्रवीण पाण्डेय सहित कई अन्य विभूतियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार ब्रह्मचारी दुबे ने किया वहीं समापन उद्बोधन चंद्रमणि शुक्ला द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन एस.पी. पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर घनश्याम तिवारी, शैलेश तिवारी, जे.एन. उपाध्याय, ऋषि झां, ब्रह्मदत्त मिश्रा, मुकेश झां सहित कई ब्राह्मणों की टोली रही मौजूद।