सोनभद्र अनपरा।अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनसीएल ककरी परियोजना में आउटसोर्सिंग में लगी बघेल कंपनी के ड्रिल आपरेटर के ऊपर हाइबा चढ़ने से दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। एनसीएल कक री ओबी में हुआ रात को बड़ी हादसा ,अभी अभी गेट पर यूनियन का हो हगामा हो रहा है।उसका नाम धर्मेन्द्र है यह छतीशगढ़ का रहनेवाला है।बॉडी थाने पर है कार्यवाही की जा रही है।बताते चले कि धर्मेंद्र कुमार बघेल कंपनी में ड्रिल आपरेटर के रूप में काम कर रहे है।यह हादसा तब हुआ जब एनसीएल ककरी परियोजना में लगी आउटसोर्सिंग कंपनी बघेल में काम करते वक्त हाईबा पीछे करते वक्त चपेट में आने से मौत होगी।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					