नेपियर. India vs New Zealand ODI Series 2019/भारत ने पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है। यह मुकाबला एकतरफा रहा। विलियम्सन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया।भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी का आलम यह रहा कि न्यूजीलैंड की पूरी टीम मात्र 38 ओवर में ही पवैलियन लौट गई। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 4, शमी ने 3 जबकि चहल ने 2 विकेट लिए। एक विकेट केदार जाधव के खाते में गया। न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियम्सन ने 64 रन बनाए। जवाब देने उतरी टीम इंडिया ने महज 34.5 ओवर में 2 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।भारत के लिए ओपनर शिखर धवन ने सर्वाधिक नाबाद 75 रन बनाए। उन्होंने 10 वनडे बाद शतक लगाया। धवन ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। रोहित शर्मा 11 रन बनाकर डग ब्रेसवेल की गेंद पर आउट हुए। कोहली 45 रन बनाकर लॉकी फर्गुसन की गेंद पर आउट हुए। अंबाती रायुडू 13 रन बनाकर नॉट आउट रहे।धवन ने इस पारी में 10 रन बनाते ही वनडे में अपने 5 हजार रन पूरे कर लिए। इसके लिए उन्होंने 118 पारियां खेलीं। वे भारत के लिए सबसे कम पारियों में 5 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इस मामले में उनसे आगे कप्तान विराट कोहली (114 पारी) हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link