Jind Assembly Election Results / पानीपत: हरियाणा की जींद विधानसभा सीट पर सोमवार को हुए चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। जिसमें बीजेपी ने इतिहास रचते हुए जींद सीट से पहली बार जीत हासिल की है। बीजेपी के कृष्ण मिड्ढा ने इस सीट से जीत दर्ज की है। वही दूसरे नंबर पर जेजेपी के दिग्विजय चौटाला रहे हैं। । वैसे तो यह उपचुनाव है लेकिन इसको लेकर राजनीतिक दलों ने जिस तरह से शक्ति प्रदर्शन की कोशिश की थी, उससे पता लगता है कि कोई भी इस चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहता था। वैसे, इसकी एक बड़ी वजह नजदीक आते विधानसभा चुनाव भी हैं। यहां चुनाव इनेलो विधायक डॉक्टर हरिचंद मिड्ढा के निधन के कारण हुआ है। जींद विधानसभा उपचुनाव के नतीजे की तारीख का लोगो को काफी समय से इंतजार था वही अब नतीजों का ऐलान हो चुका है। इस बार 75 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया था।
कौन हैं उम्मीदवार?
इस चुनाव के लिए कुल 21 उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन मुकाबला 4 प्रत्याशियों के बीच ही था। कांग्रेस ने यहां से अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को उतारकर मुकाबला और रोचक बना दिया था। वैसे वो कैथल से भी विधायक हैं। भाजपा ने यहां से कृष्ण मिड्ढा को प्रत्याशी बनाया था। उनके पिता हरिचंद मिड्ढा यहां से विधायक थे। इनेलो ने उमेद सिंह रेढू पर दांव खेला जिनकी ग्रामीण इलाकों में पैठ मानी जाती है। वहीं, इनेलो से अलग होकर बने जेजेपी ने दिग्विजय चौटाला को मैदान में उतारा था।
कैसा रहा था मतदान?
1,72,774 मतदाताओं में से 1,30,824 (75.72%) वोटर्स ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। जींद के चुनावी इतिहास में चौथी बार 75% से ज्यादा मतदान हुआ था। यहां 1987 में सबसे अधिक 76.28% वोटिंग हुई थी। इसके बाद अब दूसरी बार 75% से ज्यादा मतदान हुआ है। हालांकि, इसके बावजूद 2014 के मुकाबले 0.12% कम वोट पड़े हैं।
देरी से शुरू हुई मतगणना
जींद उपचुनाव की मतगणना देरी से शुरू हुई थी। वही अब तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है जींद का विधायक कौन होगा।
Jind Election Result 2019 के Live अपडेट और Candidates List के लिए क्लिक करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link