मधुपर/सोनभद्र।महादेव सेवा आश्रम मंजू मार्ग भैरवागांधी बहुआरा में स्व0मंजू मिश्रा स्मृति पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एक गरीब कन्या की शादी कराई गयी।
शांति पुत्री रामचन्द्र धांगर निवासी दुपटिया की शादी शिवकुमार पुत्र गोरे धांगर निवासी बहुआरा से शादी कराई गई । इस कार्यक्रम के आचार्य श्रवनानंद जी रहे । आश्रम संयोजक मुरलीधर मिश्रा उर्फ मोछा गुरु ने बताया 29 अप्रैल 2013 को हमारे मित्र धीरज मिश्रा की पत्नी स्व0 मंजू मिश्रा का एक सड़क हादसे में देहावसान हो गया था तब से उनकी स्मृति में हर वर्ष इस दिन को मंजू मिश्रा की स्मृति में महादेव सेवा आश्रम पर गरीब कन्यायों की शादी कराई जाती है इस दिन आश्रम पर पहुचने वाले हर ब्यक्ति को भोजन व लड़की लड़के को यथासम्भव उपहार देकर पूरी रीति रिवाज से आचार्य्य जी के निर्देशन में शादी कराई जाती है। इस अवसर पर नवयुगल को आशीर्वाद देने साईनाथ होलस्टिक हॉस्पिटल से अजय कुमार, ग्राम प्रधान मनोज पटेल, महेंद्र पटेल, बिजय मौर्या सहित दर्जनों गणमान्य ब्यक्ति पहुचे सामाजिक कार्यकर्ता धीरज मिश्रा ने उपस्थित सभी जनों का आभार ब्यक्त करते हुए बताया कि शिक्षिका मंजू मिश्रा के देहावसान को एक यादगार बनाने में महादेव सेवा आश्रम की अहम भूमिका रही है स्मृति दिवस पर इस तरह का आयोजन समाज को एक नई दिशा प्रदान करता है मंजू मिश्रा का शालीन ब्यवहार, मिलनसर ब्यक्तित्व, और स्पस्ट बाकपटुता सबके दिलों में आज भी अपना स्थान बनाये हुई है ।श्यामलाल विश्वकर्मा , विनोद सिंह, अवधेश सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। देव एक्सेल फाउंडेशन की तरफ से तपती गर्मी से निजात दिलाने के लिए ग्लूकोन डि का स्टाल लगाया गया । आलोक पटेल व धीरज मिश्रा ने कन्यादान किया।