रोहित पर मैच फीस का 15% जुर्माना, एलबीडब्ल्यू होने पर स्टम्प पर बल्ला मारा था

[ad_1]


कोलकाता. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। रविवार रात मुंबई इंडियंस का कोलकाता नाइटराइडर्स से मुकाबला था। इस मैच में हैरी गर्ने ने उन्हें 12 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर दिया था। आउट होने के बाद रोहित ने पवेलियन लौटते समय नान स्ट्राइकर एंड के स्टम्प पर बैट मार दिया था। मुंबई की टीम यह मैच 34 रन से हार गई थी।

मैच के बाद रोहित ने स्वीकार किया कि उनसे आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.2 का उल्लंघन हुआ है। यह लेवल 1 का अपराध है। आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘मिस्टर शर्मा ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.2 के लेवल 1 का अपराध स्वीकार कर लिया है। उन पर जो दंड लगाया गया है, वह भी उन्हें मंजूर है।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


ipl 2019 mi captain Rohit sharma fined 15% match fee hitting stumps after dismissal against kkr

[ad_2]
Source link

Translate »