खेल डेस्क. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 30 मई से इंग्लैंड एवं वेल्स में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने टीम की कमान जेसन होल्डर की दी है। टीम में क्रिस गेल को भी जगह मिली है। 39 साल के गेल का यह आखिरी वर्ल्ड कप रहेगा। गेल ने वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने की घोषणा पहले ही कर दी है। हालांकि, आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे कीरोन पोलार्ड और केकेआर के सुनील नरेन को टीम में जगह नहीं मिली है।
-
आंद्रे रसेल को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। रसेल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने अकेले दम पर टीम को चार मैच जिताए।
-
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल को भी उनके पहले वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाजी में कोटरेल का साथ केमार रोच, जेसन होल्डर संभालते हुए नजर आएंगे।
-
जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, एशले नर्स, चार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस गेल, डेरेन ब्रावो, एविन लुइस, फेबियन एलन, केमार रोच, निकोलस पूरन, ओशाने थॉमस, शाई होप, शैनन गेब्रियल, शेल्डन कोटरेल, शिमरोन हेटमायर।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

