दोहा. गोमती मरीमुथु और तेजिंदर पाल सिंह ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सोमवार को गोल्ड मेडल जीते। गाेमती ने 800 मीटर रेस 2 मिनट 2.70 सेकंड में पूरी कर गोल्ड अपने नाम किया। यह खिलाड़ी का बेस्ट प्रदर्शन भी है। जीत के बाद उन्होंने कहा कि अंतिम 150 मीटर महत्वपूर्ण रहे। यहां मैंने अच्छा प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया। तेजिंदर ने शॉट पुट में 20.22 मीटर के साथ पहला स्थान हासिल किया। इसी के साथ गाेमती और तेजिंदर दोनों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।
दूसरी तरफ जैवलिन थ्रो इवेंट में शिवपाल सिंह ने 86.23 मीटर दूरी तय कर दूसरा स्थान हासिल किया और सिल्वर जीता। उन्होंने भी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया। इसके अलावा सरिताबेन गायकवाड़ ने दिन का पहला मेडल जीता। महिला वर्ग के 400 मीटर हर्डल्स में सरिताबेन ने 57.22 सेकंड का समय निकालकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। वियतनाम की थी लान (56.10) को गोल्ड, जबकि बहरीन की अमिनाम जमाल (56.39) को सिल्वर मेडल मिला।
जबीर को 400 मीटर हर्डल्स में ब्रॉन्ज
वहीं पुरुष वर्ग के 400 मीटर हर्डल्स में जबीर लियालिल को भी ब्रॉन्ज मेडल मिला। जबीर ने रेस 49.13 सेकंड में पूरी की। यह जबीर का पर्सनल बेस्ट है। इसके साथ उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। कतर के अब्देरहमन सांबा (47.51) को गोल्ड जबकि ताइवान के चेन चिह (48.52) को सिल्वर मिला।
दो नेशनल रिकॉर्ड बनाकर भी दूती मेडल नहीं जीत सकीं
स्प्रिंटर दूती चंद ने दो दिन में दो नेशनल रिकॉर्ड बनाया, लेकिन वे मेडल नहीं जीत सकीं। दूती ने 100 मीटर रेस के सेमीफाइनल में 11.26 का समय निकाला और फाइनल में पहुंचीं। यह नया नेशनल रिकॉर्ड है। हालांकि वे फाइनल में इस प्रदर्शन को नहीं दोहरा सकीं। दूती 11.44 सेकंड के साथ पांचवें नंबर पर रहीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link