खेल डेस्क. आईपीएल के 41वें मैच में एमए चिदंबरम स्टेडियम पर चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पहली बार हैदराबाद ने चेन्नई को छह विकेट से हराया था। धोनी की टीम को पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। उसे हैदराबाद और बेंगलुरु के खिलाफ हार मिली। चेन्नई इस मैच को जीतकर हार के क्रम को तोड़ना चाहेगी।
-
आईपीएल में दोनों के बीच अब तक 12 मैच हुए हैं। इनमें से चेन्नई 9 और हैदराबाद 3 मैच जीतने में सफल रही है। इस मैदान पर दोनों के बीच दो मैच खेले गए। चेन्नई ने दोनों जीते।
-
इस सीजन में चेन्नई की टीम 10 में से 7 मैच जीत चुकी है। वह 14 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। हैदराबाद की टीम नौ में से 5 मैच जीत चुकी है। चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वह 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।
-
हैदराबाद के ओपनर डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने इस सीजन में तीन बार शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर अब तक 784 रन की साझेदारी की है। इसमें वॉर्नर के 517 और जॉनी बेयरस्टो के 445 रन हैं। चेन्नई के लिए इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करना बड़ी चुनौती होगी।
-
केन विलियम्सन की टीम मध्यक्रम में कमजोर मानी जा रही है। टूर्नामेंट में जिस मैच में शुरुआती बल्लेबाज नहीं चले हैं उसमें हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा। विजय शंकर, दीपक हुड्डा और यूसुफ पठान को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। तीनों ने मिलकर अब तक कुल 231 रन ही बनाए हैं।
-
चेन्नई के शुरुआती तीन बल्लेबाज शेन वॉटसन, अंबाती रायडू और सुरेश रैना आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। वॉटसन ने 147, रायडू ने 192 और रैना ने 207 रन बनाए हैं। इन तीनों से ज्यादा कप्तान धोनी ने 314 रन बनाए हैं। धोनी ने बेंगलुरु से हार के बाद भी ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों को बेहतर खेलने की नसीहत दी थी।
-
चेन्नई सुपरकिंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केएम आसिफ, सैम बिलिंग्स, चैतन्य बिश्नोई, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, नारायण जगदीशन, स्कॉट कुगलिन, मोनू कुमार, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मिशेल सैंटनर, कर्ण शर्मा, ध्रुव शोरे, मोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर, मुरली विजय, शेन वॉटसन।
-
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक।