दोहा. भारतीय स्प्रिंटर दुती चंद ने एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रविवार को यहां 100 मीटर की रेस 11.28 सेकंड में पूरी की और अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। उनका पहले राष्ट्रीय रिकॉर्ड 11.29 सेकंड का था, जो उन्होंने पिछले साल गुवाहाटी में बनाया था। वे 100 मीटर रेस में सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने में सफल रहीं। सेमीफाइनल सोमवार को होगा।
दूसरी ओर, जूनियर वर्ल्ड चैम्पियन हिमा दास चोट के कारण 400 मीटर रेस पूरी नहीं कर पाईं। हीट के दौरान उनकी पीठ में दर्द उठ आया था। हालांकि, उनके सहायक कोच राधाकृष्णन नायर का कहना है कि हिमा की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। वे 2-3 में ठीक हो जाएंगी।
फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में सफल रहींपूवम्मा और गोमती
भारत की एमआर पूवम्मा ने 400 मी रेस 52.46 सेकंड में पूरी कर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। गोमाती मरिमुथु 800 मीटर की अपनी हीट में 2 मिनट 4.96 सेकंड का समय लेकर दूसरे नंबर पर रहीं। उन्होंने भी फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।
अनस-राजीव सेमीफाइनल में, ट्रिपल जंप में प्रवीण ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया
400 मीटर पुरुष वर्ग में मोहम्मद अनस और राजीव अरोकिया भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। अनस ने 46.36 सेकंड और राजीव ने 46.25 सेकंड का समय लिया। जिनसन जॉनसन और मोहम्मद अफसल ने 800 मीटर के सेमीफाइनल में जगह बनाई। ट्रिपल जंप में प्रवीण छितरवाल फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने क्वालिफिकेशन में 15.66 मीटर की जंप लगाई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link