खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 33वां मुकाबला बुधवार को राजीव गांधी स्टेडियम पर रात 8 बजे से चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। चेन्नई इस सीजन में 8 में से 7 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसके 14 अंक हैं। यदि वह हैदराबाद को हरा देती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और प्लेऑफ में उसका पहुंचना तय हो जाएगा।
-
सनराइजर्स इस सीजन में सुपरकिंग्स के खिलाफ पहली बार मैदान पर उतर रहे हैं। वे अपने पिछले लगातार 3 मैच हार चुके हैं। उनके 7 मैच में 6 अंक हैं। वे इस समय छठे नंबर पर हैं। यदि घरेलू मैदान पर वे चेन्नई को हरा देते हैं तो उनके 8 अंक हो जाएंगे और वे तालिका में टॉप-4 में पहुंच जाएंगे।
-
आईपीएल में दोनों के बीच अब तक 11 मैच खेले गए हैं। इनमें से चेन्नई 9 और हैदराबाद 2 मैच जीतने में सफल रही है। राजीव गांधी स्टेडियम पर दोनों के बीच अब तक 3 मैच हुए हैं। इनमें से चेन्नई ने 2 जबकि हैदराबाद ने एक मुकाबला जीता। हैदराबाद ने इस सीजन में इस मैदान पर अब तक 4 मैच खेले हैं। इनमें से वह 2 ही जीत पाई है, जबकि उसे पिछले 2 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है।
-
हैदराबाद जीत के लिए अपने ओपनिंग बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयर्स्टो पर सबसे ज्यादा निर्भर है। उसके अन्य बल्लेबाज अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऑलराउंडर विजय शंकर भी पिछले मैच में एक रन ही बना पाए थे। शंकर ने अब तक 7 मैच में 132 रन बनाए हैं। इसमें उनकी सबसे बड़ी पारी 40 रन की थी।
-
हैदराबाद का गेंदबाजी विभाग कुछ बेहतर है। संदीप शर्मा 7 मैच में 8 विकेट लेकर सबसे सफल हैं। हालांकि, राशिद खान पिछले सीजन जैसा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं। उनके 7 मैच में 6 ही विकेट हैं। सिद्धार्थ कौल को 6 विकेट मिले हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 7 मैच में 5 विकेट ही लिए हैं। उन्होंने 8.74 के इकॉनमी रेट से रन दिए हैं।
-
दूसरी ओर, चेन्नई हर विभाग में संतुलित टीम है। उसने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 5 विकेट से हराया था। टीम के बल्लेबाजी विभाग में शेन वॉटसन, सुरेश रैना, फाफ डुप्लेसिस और कप्तान धोनी जैसे खिलाड़ी हैं। गेंदबाजों में दीपक चाहर, इमरान ताहिर और हरभजन सिंह अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभा रहे हैं।
-
पिछले मैच में रैना ने 58 रन की पारी खेली थी। स्पिनर ताहिर 27 रन पर 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे थे। धोनी भी इस समय बेहतरीन फॉर्म मे हैं। वे 8 मैच में 76.66 के औसत से 230 रन बनाकर अपनी टीम के शीर्ष स्कोरर हैं। गेंदबाजों में ताहिर 13 विकेट और चाहर (10 विकेट) के साथ सबसे सफल हैं।
-
चेन्नई सुपरकिंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केएम आसिफ, सैम बिलिंग्स, चैतन्य बिश्नोई, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, नारायण जगदीशन, स्कॉट कुगलिन, मोनू कुमार, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मिशेल सैंटनर, कर्ण शर्मा, ध्रुव शोरे, मोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर, मुरली विजय, शेन वॉटसन, डेविड विली।
-
सनराइजर्स हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयर्स्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

