मोहाली. आईपीएल सीजन 12 में मंगलवार को एक जोरदार मुकाबले की उम्मीद है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपने होम ग्राउंड पर उतरेगी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ। अंक तालिका की बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक 8 मैच खेले हैं। इनमें से 4 जीते और इतने ही हारे। वो 5वें पायदान पर है। इस टीम की पोजिशन शायद और बेहतर होती लेकिन उसने दिल्ली और फिर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो करीबी मैच अंतिम क्षणों में गंवा दिए। दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स है। उसने कुल 7 मैच खेले हैं। 2 जीते और 5 में हार मिली। अंक तालिका में वो सिर्फ आरसीबी से ऊपर है। किंग्स इलेवन के पास क्रिस गेल और लोकेश राहुल की शानदार सलामी जोड़ी है। गेंदबाजी में खुद कप्तान आर. अश्विन के साथ मुजीब उर रहमान, सैम करेन और मोहम्मद शमी हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के पास कप्तान रहाणे के साथ ही जोस बटलर और स्टीव स्मिथ हैं। गेंदबाजी उतनी दमदार नहीं है। जोफ्रा आर्चर और जयदेव उनादकट को छोड़कर बाकी किसी ने ज्यादा प्रभावित नहीं किया। देखना होगा राजस्थान रॉयल्स पंजाब को उसके घर में किस तरह की चुनौती देती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या हो सकती हैं।
ये हो सकती है किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग 11 (KXIP Predicted Playing XI)
रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेट कीपर और ओपनर), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, मनदीप सिंह, क्रिस गेल, सैम करेन, मुजीब उर रहमान, एंड्रू टाई, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।
ये हो सकती है राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 (Rajasthan Royals Predicted Playing 11)
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेट कीपर और ओपनर), स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, श्रेयस गोपाल और वरुण आरोन।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link