Baisakhi 2019 Quotes / ये बैसाखी कोट्स भेजकर अपनों को दें उमंग और उल्लास से भरे इस पर्व की शुभकामनाएं

[ad_1]


नई दिल्ली. भंगड़ा, गिद्दा, ढोल-नगाड़ों की थाप और पकवानों की महक…यही तो है बैसाखी का त्यौहार जिसकी रौनक और धूम उसके नाम में ही बखूबी दिखाई देती है। यूं तो बैसाखी का पर्व पूरे उत्तर भारत में ही बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन पंजाब, हरियाणा में इसकी रौनक सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। कहते हैं इस पर्व का संबंध सीधे सीधे खेती से है। बैसाखी पर रबी की तैयार नई फसल को काटकर पहला अन्न भगवान को अर्पित किया जाता है। और इसीलिए किसान इस दिन को बड़ी ही खुशी और उल्लास के साथ मनाते हैं। वही इस दिन की लोग एक दूसरे को खास शुभकामनाएं भी देते हैं। अगर आप भी बैसाखी कोट्स भेजकर अपनों को देना चाहते हैं बैसाखी की विशेज तो हम नीचे आपको कुछ कोट्स दे रहे हैं जिन्हे आप सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम के जरिए साझा कर सकते हैं।

1.खुशिया हो OverFlow,
मस्ती कभी न हो Low,
अपना सुरूर छाया रहे,
दिल में भरा प्‍यार रहे,
शोहरत की हो बौछार,
ऐसा आए आपके लिए Baisakhi का त्योहार

2.सुनहरी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आपको,
ये नई सुबह कल रात के बाद
Happy Baisakhi 2019

3.बैसाखी आई, साथ में ढेरों खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ और मनाओ खुशी..
हैप्पी बैसाखी 2019

4.सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,
पहन लो आज सबसे अच्छा कोई ड्रेस,
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने,
बैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने,
बैसाखी की लख लख बधाई..

5.तुस्सी हंसदे ओ.. सानू हंसान वास्‍ते
तुस्सी रोन्ने ओ.. सानूं रुआण वास्ते
रुस के नविखाओ सोणेयो
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते
Happy Baisakhi 2019

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


ये बैसाखी कोट्स भेजकर अपनों को दें उमंग और उल्लास से भरे इस पर्व की शुभकामनाएं

[ad_2]
Source link

Translate »