MI vs KXIP/ आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से; ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

[ad_1]


मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को दो ताकतवर टीमों के बीच मुकाबला होने जा रहा है। मुंबई इंडियंस अपने होम ग्राउंड पर मुकाबला करेगी किंग्स इलेवन पंजाब का। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में रात 8 बजे आरंभ होगा। मुंबई इंडियंस का आईपीएल में अब तक रिकॉर्ड रहा है कि वो कमजोर शुरुआत के बाद वापसी करती है। इस टीम की कमान रोहित शर्मा के पास है। दूसरी तरफ, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम है। उसके पास क्रिस गेल और लोकेश राहुल की जबरदस्त सलामी जोड़ी है। हालांकि, किंग्स इलेवन पंजाब की तुलना में मुंबई की गेंदबाजी ज्यादा बेहतर नजर आती है क्योंकि उसके पास लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज हैं। आइए, एक नजर डालते हैं कि इस मैच में (IPL 24th Match Mumbai Indians vs Kings XI Punjab) दोनों टीमों के अंतिम 11 खिलाड़ी कौन हो सकते हैं।

ये हो सकती है किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग 11 (KXIP Predicted Playing XI)
रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेट कीपर), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, मनदीप सिंह, क्रिस गेल, सैम करेन, मुजीब उर रहमान, एंड्रू टाई, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी

और ये हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 (MI Predicted Playing XI)
रोहित शर्मा (कप्तान), युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, मिशेल मैक्लाघन, सूर्यकुमार यादव, बेन कटिंग, क्विंटन डीकॉक (विकेट कीपर और ओपनर), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और लसिथ मलिंगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


kxip vs mi live score, ipl live score, kxip, live cricket score, mi, ipl today, today ipl match, ipl match, ipl live match, kxip vs mi live streaming, ipl cricket game, ipl score, ipl live, live streaming, Dainik Bhaskar

[ad_2]
Source link

Translate »