मुंबई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के प्लेऑफ मुकाबलों के दौरान थ्री-टीम महिला टी-20टूर्नामेंट कराने वाला है। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक, इसके मुकाबले चेन्नई, हैदराबाद और विशाखापट्टनम पर कराए जाएंगे।
महिलाओं के टी-20 मुकाबले उसी मैदान पर शाम 4 बजे से खेले जाएंगे, जिस मैदान पर रात 8 बजे से पुरुषों के टी-20 मुकाबले होने होंगे। हर टीम एक-दूसरे से भिड़ेगी। ऐसा लॉजिस्टिक झंझटों से बचने और ब्रॉडकास्टर्स (प्रसारकों) की सहमति पाने के लिए किया गया है। टॉप पर रहने वाली दो टीमें 12 मई को चेन्नई में होने वाले फाइनल में खेलेंगी।
पिछले साल आईपीएल के दौरान मुंबई में महिलाओं का एक प्रदर्शन मैच रखा गया था। इस साल उसके विपरीत टूर्नामेंट में ज्यादा विदेश खिलाड़ियों के साथ 14-14 खिलाड़ियों वाली 3 टीमें दिखाई देंगी। पिछले साल टूर्नामेंट में शामिल होने वाली कुछ शीर्ष खिलाड़ियों के अलावा इस बार डेन वैन नीकेर, डिआंड्रा डोटिन, मैरीजेन कप और चमारी अट्टापट्टू भी खेलती दिख सकती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link