खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण में 7 अप्रैल को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर शाम 4 बजे से खेला जाएगा। रात 8 बजे से होने वाले दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें सवाई मानसिंह स्टेडियम पर आमने-सामने होंगी।
दिल्ली और बेंगलुरु दोनों ही 5-5 मैच खेल चुकी हैं। इनमें से दिल्ली 2 में जीत हासिल करने में सफल रही है, जबकि बेंगलुरु को अब तक अपनी पहली जीत का इंतजार है। दिल्ली अंक तालिका में 5वें और बेंगलुरु आखिरी यानी 8वें नंबर पर हैं। वहीं, राजस्थान और कोलकाता ने 4-4 मैच खेले हैं। इनमें से कोलकाता 3 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है। राजस्थान सिर्फ एक मैच में ही जीत हासिल कर पाई है। वह 7वें नंबर पर है।
दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरु का पलड़ा भारी
इस संस्करण में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने हैं। इससे पहले दोनों के बीच अब तक 22 मैच खेले गए हैं। इनमें से बेंगलुरु 15 और दिल्ली 6 को जीतने में सफल रही है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भी बेंगलुरु का पलड़ा भारी है। बेंगलुरु ने घरेलू मैदान पर दिल्ली के खिलाफ अब तक 10 मैच खेले हैं। इनमें से वह 6 को जीतने में सफल रही है। दिल्ली 3 मैच ही जीत पाई है, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा था।
दिल्ली के खिलाफ पिछले 5 मैच में बेंगलुरु का सक्सेस रेट 100%
विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सत्र में भले ही एक भी मैच नहीं जीत पाई हो, लेकिन दिल्ली को उसने पिछले लगातार 5 मुकाबलों में हराया है। दिल्ली को बेंगलुरु के खिलाफ आखिरी जीत 17 अप्रैल 2016 को मिली थी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर हुए उस मुकाबले में बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाए थे। दिल्ली ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाकर मैच जीत लिया था। उसके बाद से हुए पांचों मैच में दिल्ली को हार मिली है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्ताान), कॉलिन मुनरो, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, हनुमा विहारी, कॉलिन इनग्राम, मनजोत कालरा, क्रिस मोरिस, शेरफेन रूदरफोर्ड, कीमो पॉल, अक्षर पटेल, जलज सक्सेना, राहुल तेवतिया, ऋषभ पंत, अंकुश बैंस, आवेश खान, संदीप लमिछने, हर्षल पटेल, ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा, नाथू सिंह, बंडारू अयप्पा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोईन अली, शिमरॉन हेटमायर, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, देवदत्त पल्लीकल, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, गुरकीरत सिंह मान, हेनरित क्लासेन, पवन नेगी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षदीप नाथ, प्रयास राय बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, टिम साउदी।
राजस्थान के खिलाफ कोलकाता का सक्सेस रेट 47%
इस संस्करण में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने हैं। इससे पहले दोनों के बीच अब तक 19 मैच खेले गए हैं। इनमें से राजस्थान और कोलकाता दोनों ही 9-9 मैच जीतने में सफल रही हैं। एक मुकाबला रद्द हो गया था। सवाई मान सिंह स्टेडियम पर दोनों टीमें छठी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले हुए 5 मैच में राजस्थान 3 और कोलकाता 2 बार जीत हासिल करने में सफल रही है।
पिछले 4 साल से नाइटराइडर्स को हरा नहीं पाए हैं रॉयल्स
दोनों के बीच पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो कोलकाता का पलड़ा भारी है। पिछले 5 में से कोलकाता 3 मैच जीतने में सफल रही है, जबकि राजस्थान सिर्फ एक बार ही उसे हरा पाई है। एक मुकाबला रद्द हो गया था। राजस्थान ने कोलकाता के खिलाफ आखिरी जीत 16 मई 2015 को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर हासिल की थी। उस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बनाए थे। कोलकाता की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन ही बना पाई थी। उस मैच में राजस्थान की ओर से खेल रहे क्रिस मॉरिस ने 23 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
दोनों टीमें इस प्रकार है:
राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग।
कोलकाता नाइटराइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, सुनील नरेन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, नीतीश राणा, निखिल नाइक, जोए डेनली, श्रीकांत मुंडे, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्गुसन, हैरी गर्नी, केसी करियप्पा, यारा पृथ्वीराज।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
