धोनी ने साथी खिलाड़ियों के बच्चों के साथ रेस लगाई, ताहिर के बेटे को उठाकर दौड़े

[ad_1]


खेल डेस्क. चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के 18वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 22 रन से हरा दिया। इस मैच के बाद इमरान ताहिर और शेन वॉटसन के बेटे मैदान पर खेल रहे थे। दोनों एक-दूसरे से रेस लगा रहे थे। इसी दौरान टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी पहुंच गए। वे हंसी-मजाक के मूड में थे। धोनी भी दोनों के साथ दौड़ने लगे। वापसी में उन्होंने ताहिर के बेट को गोद में उठा लिया और फिनिशिंग लाइन तक पहुंच गए।

https://platform.twitter.com/widgets.js

चेन्नई ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया। उसने लिखा, “जूनियर प्रशक्ति एक्सप्रेस और जूनियर वॉटसन में दौड़ की प्रतियोगिता हुई। धोनी ने इन्हें ज्वॉइन किया।” ताहिर के बेटे के बाद वॉटसन के बेटे ने भी धोनी से गोद में उठाने की मांग की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

##https://platform.twitter.com/widgets.js

ताहिर को टीम में प्रशक्ति एक्सप्रेस कहा जाता है

दूसरे ट्वीट में चेन्नई ने लिखा, “प्रशक्ति एक्सप्रेस विकेट लेकर दौड़ते हैं और थाला जूनियर प्रशक्ति एक्सप्रेस को लेकर।” दरअसल, इमरान ताहिर को टीम में प्रशक्ति एक्सप्रेस कहा जाता है। वहीं, धोनी को थाला कहा जाता है। तमिल में थाला का मतलब लीडर होता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


ipl 2019 MS Dhoni joins Watson and Tahir sons in race

[ad_2]
Source link

Translate »