मांडाले (म्यांमार). भारतीय महिला फुटबॉल टीम को एएफसी ओलिंपिक क्वालिफायर राउंड-2 में दूसरी जीत मिली। टीम ने शनिवार को खेले गए अपने दूसरे मुकाबले में नेपाल को 3-1 से हराया। टीम टूर्नामेंट के अंतिम मुकाबले में 9 अप्रैल को म्यांमार के खिलाफ उतरेगी। इस मैच की विजेता टीम क्वालिफायर के तीसरे राउंड में जाएगी।
मैच में टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की। छठे मिनट में नेपाल की पूनम मागर ओन गोल कर बैठीं और टीम इंडिया को 1-0 की बढ़त मिल गई। अगले ही मिनट में नीरू थापा ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 60वें मिनट में संधिया रंगानाथन ने अपना दूसरा गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। 77वें मिनट में आशालता ने गाेल कर टीम को 3-1 की अजेय बढ़त दिला दी। इससे पहले भारत ने पहले मैच में इंडोनेशिया को 2-1 से हराया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link