कुआलांलपुर. भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हार गए। टूर्नामेंट के चौथे दिन शुक्रवार को ओलिंपिक चैम्पियन और चीन के चेन लॉन्ग ने उन्हें 21-18, 21-19 से हराया। किदांबी की हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्म हो गई।
महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु, साइना नेहवाल और मेन्स सिंगल्स में एचएस प्रणव, समीर वर्मा पहले ही हारकर बाहर हो चुके हैं।
-
लॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में किदांबी पहले गेम में एक समय 16-11 से लीड कर रहे थे। इसके बाद चीनी शटलर ने गेम में वापसी की और किदांबी को सिर्फ 2 अंक बनाने दिए, जबकि खुद 10 अंक बनाए और मैच में 1-0 की बढ़त बना ली।
-
दूसरे गेम में किदांबी 11-17 से पीछे चल रहे थे। हालांकि, उन्होंने वापसी की और स्कोर 17-17 से बराबर किया, लेकिन इसके बाद वे अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए और लॉन्ग ने चार अंक, जबकि किदांबी एक अंक ही बना पाए।
-
लॉन्ग के खिलाफ किदांबी की यह छठी हार है। दोनों के बीच अब तक 7 बार भिड़ंत हुई है। किदांबी सिर्फ एक बार ही जीत हासिल करने में सफल हुए हैं। किदांबी ने 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में लॉन्ग को 22-20, 21-16 से हराया था।