13 साल की दिव्या अंडर-14 में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी बनीं

[ad_1]


मुंबई. 13 साल की दिव्या देशमुख अंडर-14 कैटेगरी में दुनिया की नंबर-1 शतरंज खिलाड़ी बन गई हैं। वे इस मुकाम तक पहुंचने वाली कोनेरू हंपी के बाद दूसरी खिलाड़ी हैं। दिव्या की ईएलओ रेटिंग 2432 है। वे इस रेटिंग के साथ जूनियर कैटेगरी (अंडर-20) में पांचवें नंबर पर हैं। वे टॉप-10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। दिव्या ईएलओ रेटिंग में भारतीय महिला खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर हैं। कोरेरू हंपी 2549 रेटिंग के साथ पहले और हरिका द्रोणावल्ली 2492 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


chess queen Divya Deshmukh now world no. 1 in the under-14 girls’ section

[ad_2]
Source link

Translate »