भ्रष्टाचार से निपटने के लिए इंटरपोल के साथ मिलकर काम करेगी आईसीसी

[ad_1]


दुबई. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने खेल में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई का दायरा बढ़ाने के लिए इंटरपोल के साथ ‘करीबी कामकाजी संबंध’ की मांग की है। इंटरपोल ही वह संगठन है, जो वर्ल्डवाइड पुलिस सहयोग की सुविधा देता है।

आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने पिछले सप्ताह फ्रांस के लियो स्थित इंटरपोल के मुख्यालय में उसके अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की है।

इंटरपोल के जरिए 194 देशों से जुड़ेंगे : आईसीसी

बुधवार को जारी बयान में मार्शल ने कहा, ‘आईसीसी और इंटरपोल एक साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। पिछले हफ्ते लियो में हुई हमारी बैठक उपयोगी रही। आईसीसी का कई देशों की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बढ़िया संबंध हैं, लेकिन इंटरपोल के साथ काम करने का मतलब है कि हम उनके 194 सदस्यों के साथ जुड़ रहे हैं।’

खिलाड़ियों को भ्रष्टाचारियों से आगाह रहने की शिक्षा दे रहे

मार्शल ने कहा कि यह विचार यह सुनिश्चित करने के लिए है कि खिलाड़ी भ्रष्टाचारियों के बारे में अच्छे से जान जाए। इंटरपोल का विशाल नेटवर्क इसमें मददगार होगा। उन्होंने कहा, ‘हमारा फोकस खिलाड़ियों की शिक्षा और भ्रष्टाचारियों को रोकने पर पर है। हमारी जांच में पता चला है कि अपराधियों ने जुर्म किए हैं। हम इसे संबंधित कानून प्रवर्तन संगठनों को भेजेंगे। इसमें इंटरपोल हमारा अहम भागीदार है।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


एलेक्स मार्शल आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के जनरल मैनेजर हैं।

[ad_2]
Source link

Translate »