खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को खेले गए दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान विकेटकीपिंग कर रहे ऋषभ पंत की आवाज माइक स्टम्प में कैद हो गई। कोलकाता की पारी का चौथा ओवर फेंका जा रहा था। ओवर की चौथी गेंद पर दिल्ली के संदीप लमिछने ने निखिल नाइक को एलबीडब्ल्यू कर दिया। रॉबिन उथप्पा क्रीज पर आए। संदीप के अगली गेंद फेंकने से पहले विकेट के पीछे खड़े पंत ने कहा, ‘यह तो वैसे भी चौका है।’ उथप्पा ने उस गेंद पर चौका ही मारा। अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद आईपीएल में लाइव फिक्सिंग की बात होने लगी। ललित मोदी ने भी रिट्वीट करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की नीयत पर सवाल उठाया। मोदी ने लिखा, ‘क्या यह मजाक है? विश्वास नहीं कर सकता कि यह मैच इतने उच्च स्तर पर फिक्स किया गया है। बीसीसीआई कब जागेगा?’
किसी ने जानबूझकर ऐसी हरकत की : बीसीसीआई
बात ज्यादा पढ़ने पर बीसीसीआई ने घटना पर सफाई दी है। उसके एक पदाधिकारी ने बताया, ‘सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। वह आधा है। किसी ने जानबूझकर ऐसी हरकत की है। पंत ने अपने इस वाक्य से पहले क्या कहा, उसे किसी ने नहीं सुना। वे कप्तान श्रेयस अय्यर से ऑफ साइड पर फील्डर बढ़ाने की बात कह रहे थे, ताकि चौका बचाया जा सके।’
सुपर ओवर में दिल्ली ने कोलकाता को हराया था
इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन ही बना पाई और मैच टाई हो गया। मैच सुपर ओवर में पहुंचा और कगिसो रबाडा की गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली जीत हासिल करने में सफल रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link