टूर्नामेंट के इतिहास में 8वीं बार मैच टाई हुआ, पहली बार सुपर ओवर में जीती दिल्ली

[ad_1]


खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के 12वें मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ। आईपीएल के इतिहास में यह आठवां मौका रहा है, जब मैच के नतीजे के लिए इस तरीके का इस्तेमाल करना पड़ा हो। आईपीएल में दिल्ली ने दूसरी बार सुपर ओवर खेला। इससे पहले 2013 में बेंगलुरु के खिलाफ वह मैच हार गई थी। इस संस्करण में पहली बार सुपर ओवर से मैच का फैसाल हुआ। आईपीएल 2013 सिर्फ अकेला संस्करण था, जब दो बार मैच सुपर ओवर में पहुंचे।

पांच साल पहले सुपर ओवर में बेंगलुरु से हार गई थी दिल्ली

इससे पहले 2013 में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया मैच टाई हो गया था। उस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु ने भी 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए। मैच सुपर ओवर में पहुंचा। बेंगलुरु ने एक ओवर में 15 रन बनाए। दिल्ली को 16 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन वह 11 रन ही बना पाई और बेंगलुरु ने मैच जीत लिया।

विदेश में दोनों बार सुपर ओवर में हारी कोलकाता की टीम

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार सुपर ओवर खेलने की बात की जाए तो कोलकाता नाइटराइडर्स नंबर वन है। आईपीएल का पहला सुपर ओवर मैच 2009 में केप टाउन में उसके और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ही खेला गया था। इसके बाद 2014 में अबु धाबी में उसने फिर राजस्थान के खिलाफ सुपर ओवर मैच खेला। दोनों ही बार राजस्थान की टीम मैच जीतने में सफल रही थी। इस बार भी दिल्ली ने उसे सुपर ओवर में हरा दिया।

आईपीएल के सुपर ओवर मैच

किनके-किनके बीच मैच कहां साल नतीजा
राजस्थान vs कोलकाता केपटाउन 2009 राजस्थान जीता
पंजाब vs चेन्नई चेन्नई 2010 पंजाब जीता
हैदराबाद vs बेंगलुरु हैदराबाद 2013 हैदराबाद जीता
बेंगलुरु vs दिल्ली बेंगलुरु 2013 बेंगलुरु जीता
राजस्थान vs कोलकाता अबु धाबी 2014 राजस्थान जीता
पंजाब vs राजस्थान अहमदाबाद 2015 पंजाब जीता
मुंबई vs गुजरात राजकोट 2017 मुंबई जीता
दिल्ली vs कोलकाता दिल्ली 2019 दिल्ली जीता

सुपर ओवर के रन करियर रिकॉर्ड में नहीं जुड़ते
सुपर ओवर में मैच पहुंचने पर दोनों टीमों को एक-एक ओवर फेंकने होते हैं। इसमें जो भी टीम ज्यादा रन बनाती है, मैच का नतीजा उसके हक में जाता है। हालांकि, सुपर ओवर में बनाए गए रन खिलाड़ी और टीम के करियर रिकॉर्ड में शामिल नहीं किए जाते हैं। यानी यह एक ओवर का मैच नहीं होकर सिर्फ एक टाई ब्रेकर होता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


दिल्ली के खिलाफ जीत के लिए कोलकाता को सुपर ओवर में 11 रन बनाने थे, लेकिन कगिसो रबाडा ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

[ad_2]
Source link

Translate »