पटना. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज दोपहर करीब 1 बजे अपनी 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। जो छात्र 12वीं के ये नतीजे (आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स) जानना चाहते हैं उन्हें दो वेबसाइट्स पर जाना होगा। ये दोनों ही वेबसाइट्स बिहार राज्य सरकार और बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की हैं। बता दें कि ये पहली बार होगा जब परीक्षा के 28 दिन बाद ही यह नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। कला संकाय यानी Arts streams से जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वो अपने परीक्षा परिणाम नीचे दिए गए तरीकों से जान सकते हैं।
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज 1 बजे होगा घोषित, 12वीं साइंस का परीक्षा परिणाम ऐसे करें चेक
इन 2 वेबसाइट्स पर चेक करें 12वीं के नतीजे (BSEB Class 12 results)
जो परीक्षार्थी 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे (Bihar School Examination Board 12 results) वो आसानी से इस परीक्षा परिणाम को जान सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को दो वेबसाइट्स दी गई हैं। पहली- bsebssresult.com और दूसरी- biharboardonline.bihar.gov.in. ये दोनों ही ऑफिशियल वेबसाइट्स हैं। कला संकाय के छात्र इन्हीं वेबसाइट्स पर नतीजे जान सकते हैं।
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर में आएगा, 12वीं कॉमर्स के स्टूडेंट्स ऐसे करें चेक
रिकॉर्ड टाइम में परीक्षा परिणाम
ये पहली बार होगा जब बिहार बोर्ड (Bihar School Examination Board) रिकॉर्ड 28 दिन में इन परिणामों का ऐलान कर रहा है। बोर्ड ने एक बयान में कहा- उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 2 मार्च को आरंभ किया गया था और 30 मार्च को हम परीक्षा परिणाम भी जारी कर रह हैं। बता दें कि इंटरमीडिएट यानी 12वीं (Bihar School Examination Board Class 12 Examination and results 2019) की परीक्षाएं 16 फरवरी, 2019 को समाप्त हुईं थी। 2 मार्च से मूल्यांकन शुरू हुआ था और अब 30 मार्च को नतीजे आ रहे हैं।
आसान तरीके से जानिए रिजल्ट
– सबसे पहले इन दोनों में से किसी एक वेबसाइट पर जाएं। bsebssresult.com या फिर biharboardonline.bihar.gov.in.
– इसके बाद वहां रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें। वहां आपको एक नया पेज मिलेगा।
– यहां आपसे कुछ जानकारियां जैसे रोल नंबर और नाम आदि मांगा गया है, इसे पूरी सावधानी से भरें। इसे पुन: चेक करें कि सभी जानकारियां सही भरी गई हैं या नहीं। अगर नहीं तो इन्हें फिर सही-सही भरें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। BSEB Class 12 results का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। इसे डाउनलोड करने के साथ ही सेव भी करें। बेहतर होगा कि एक प्रिंट आउट भी लेकर रखें क्योंकि ये भविष्य में काफी काम आएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link