@भीमकुमार
दुद्धी। ब्लाक क्षेत्र में बीते दिन पूर्व से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित हुए है। बताया जाता है कि डूमरडीहा व अमवार सब स्टेशन से करीब 24 घंटा से विद्युत सप्लाई नही किया गया है। विद्युत विभाग के अवर अभियंता अनुज कुमार ने बताया कि डूमरडीहा गाँव के बोदरहवा टोला मे हो रहे रेलवे दोहरी करण कार्य से जमीन के भीतर का केबल भ्रष्ट हो जाने से 33 हजार के वी ए का सप्लाई बन्द हो गया जिसके वजह से डूमरडीहा व अमवार सब स्टेशन के करीब 40 गांव का विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। और बताया कि अभी विद्युत विभाग के कर्मचारी 33 हजार के केबल बदलने में जुटे हुए है। विद्युत आपूर्ति सप्लाई आज शाम तक दिया जाए यह पूरा प्रयास रहेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal