टोक्टो. 52 साल के जापानी फुटबॉलर काजूयोशी मियूरा योकोहामा एफसी टीम की ओर से खेलने उतरे। यह काजूयोशी का 2 साल बाद पहला प्रोफेशनल फुटबॉल मैच था। काजूयोशी दुनिया के सबसे उम्रदराज प्रोफेशनल फुटबॉलर हैं। मौजूदा सीजन उनके करियर का 34वां सीजन है।
-
काजूयोशीने जापान की ओर से 89 इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने 19 साल पहले जापान की ओर से आखिरी मैच खेला था।
-
जापान की सेकंड लेवल की टीम योकोहामा एफसी ने इस साल जनवरी में किंग काजू नाम से फेमस काजूयोशी से कॉन्ट्रैक्ट किया था। तब वे प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे उम्रदराज फुटबॉलर बने थे।
-
काजूयोशी योकोहामा फुटबॉल क्लबके घरेलू मैदान पर जीफू एफसी के खिलाफ 54 मिनट खेले। इस मैच में योकोहामा एफसी को 2-0 से जीत मिली।
-
काजूयोशी ने 1986 में 19 साल की उम्र में ब्राजील के क्लब सांतोस की ओर से खेलना शुरू किया था। वे 1990 में जापान लौट आए और फिर जापान की लीग में खेलना शुरू किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
