जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब (RR vs KXIP) के बीच मैच खेला जाएगा। आईपीएल 2019 में दोनों टीमों का यह पहला मैच होगा। जाहिर है कोई भी टीम यह मैच हल्के में नहीं लेगी। क्योंकि कहा जाता है कि आगाज अच्छा तो अंजाम भी अच्छा। लेकिन नतीजा क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन, दोनों टीमों पर नजर डालें तो ये साफ हो जाता है कि राजस्थान रॉयल्स का किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ना सिर्फ घर में बल्कि ओवरऑल रिकॉर्ड काफी बेहतर है। ऐसे में रॉयल्स को घर में खेलने का फायदा तो मिलेगा और इसमें कोई दो राय नहीं है। रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 17 मैच हुए हैं। 10 रॉयल्स ने और 7 किंग्स इलेवन पंजाब ने जीते हैं।
RR vs KXIP Live Score/ राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता- किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बैटिंग का न्योता
मेजबान के पास दमदार टीम (Rajasthan Royals)
राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा सुकून की बात ये है कि उनके पास अब स्टीव स्मिथ जैसा बैट्समैन है और बैन के बाद वापसी कर रहे इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान में रनों की भूख जरूर होगी। टीम में दो विकेट कीपर खेल सकते हैं। संजू सैमसन और जोस बटलर। बेन स्टोक्स गेंद और बल्ले से तहलका मचाते आए हैं और इस बार भी वो ये कर सकते हैं। राहुल त्रिपाठी जैसा युवा और विस्फोटक बल्लेबाज भी इस टीम के पास है। गेंदबाजी में कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर और जयदेव उनादकट हैं। इसके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे तो हैं ही। और उनको किसी परिचय की जरूरत नहीं।
मेहमान भी किसी से कम नहीं (Kings XI Punjab)
कुछ देर के लिए आप ये भूल जाएं कि किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक हुए 11 सीजन में से कभी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती। फिर कागज पर इस टीम को देखें। उनके पास क्रिस गेल और केएल. राहुल की खतरनाक सलामी जोड़ी है। मयंक अग्रवाल, करुण नायर और मनदीप सिंह जैसा मिडिल ऑर्डर है। सैम करेन और एंड्रू टाई जैसे दमदार ऑलराउंडर हैं और मुजीब उर रहमान, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी जैसे काबिल गेंदबाज हैं। फिर कप्तान आर. अश्विन हैं। उनके जैसा ऑफ स्पिनर दुनिया में फिलहाल कोई नहीं। जाहिर है ये टीम रॉयल्स को पटखनी दे सकती है।
IPL 2019 Schedule / ये है आईपीएल 2019 का पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां होगा आईपीएल टीमों का मुकाबला
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link