RR Vs KXIP Head to Head / जानिए आखिर अब तक दोनों के मुकाबले में किसका पलड़ा रहा है ज्यादा भारी

[ad_1]


जयपुर. खूबसूरत पिंक सिटी का खूबसूरत सवाई मानसिंह स्टेडियम। आज शाम यह मैदान साक्षी बनेगा दो बेहतरीन क्रिकेट टीमों के बीच (RR vs KXIP) संभावित कांटे की टक्कर का। टीमें तैयार हैं और फैन्स भी। कागज पर देखिए तो कोई भी टीम किसी से किसी सूरत में कमतर नजर नहीं आती। दोनों के पास धाकड़ बल्लेबाज और हुनरमंद गेंदबाज हैं। पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) प्लेऑफ में पहुंची लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) सातवें नंबर पर ही रही। उनको निराशा हुई होगी। लेकिन आईपीएल 2019 (IPL 2019) एक नया सीजन है और इसके लिए भविष्यवाणी करना इसलिए भी आसान नहीं क्योंकि दोनों टीमें नए रंग रूप में नजर आ रही हैं। तो चलिए, ये जानते हैं कि अब तक दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन कैसा रहा है? और क्या ये आंकड़े आज के मुकाबले पर कोई असर डालेंगे? रॉयल्स के पास स्टीव स्मिथ वापस आ गए हैं तो क्रिस गेल पूरी तरह फिट होकर किंग्स की दहाड़ को और तेज बनाने के लिए बेकरार होंगे।

ये है आईपीएल 2019 का पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां होगा आईपीएल टीमों का मुकाबला

राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (RR vs KXIP Head to Head Statistics)

  • दोनों टीमों के बीच कुल मैच : 17
  • राजस्थान रॉयल्स ने जीते : 10
  • किंग्स इलेवन पंजाब ने जीते : 07
  • राजस्थान में हुए कुल मैच : 6 (पंजाब ने 1 और राजस्थान ने 5 जीते)
  • पंजाब में हुए कुल मैच : 07 (पंजाब ने जीते 4 और राजस्थान ने जीते 3)
  • न्यूट्रल वेन्यू पर हुए मैच : 04 (राजस्थान ने जीते 2 और किंग्स ने भी 2)
  • सबसे ज्यादा मैच खेले : किंग्स के लिए पीयूष चावला ने 11 मैच
  • सबसे ज्यादा विकेट : यहां भी पीयूष चावला उन्होंने 14 विकेट लिए
  • सबसे ज्यादा रन : शॉन मार्श (किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 409)

कुछ बात पहले ऑक्शन की (IPL 2019 Auction)

इस साल के ऑक्शन यानी नीलामी में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने लेफ्ट आर्म सीमर जयदेव उनादकट पर भारी खर्च किया। भारत के खिलाफ अकेले के दम पर मोहाली वनडे जिताने वाले ऑस्ट्रेलिया के एश्टन टर्नर भी इसी टीम का हिस्सा हैं। किंग्स ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 8.4 करोड़ में खरीदा तो यंग टैलेंट प्रभसिमरन सिंह पर भी उन्होंने 4.8 करोड़ खर्च किए।

RR vs KXIP Live Score / राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब का मैच बस कुछ देर में

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


जानिए आखिर अब तक दोनों के मुकाबले में किसका पलड़ा रहा है ज्यादा भारी

[ad_2]
Source link

Translate »