बुमराह की चोट तेजी से ठीक हो रही, आज उनकी स्थिति का आकलन होगा: मुंबई इंडियंस

[ad_1]


मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 में रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गेंदबाजी के फॉलो-थ्रू में शॉट रोकने की कोशिश में जसप्रीम बुमराह का बायां कंधा चोटिल हो गया। हालांकि, मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है। बुमराह की चोट तेजी से ठीक हो रही है। सोमवार को उनकी स्थिति का आकलन किया जाएगा।

  1. हालांकि, भारतीय चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट बुमराह की फिटनेस को लेकर यही मना रहे हैं कि सब कुछ ठीक होगा, क्योंकि 30 मई से इंग्लैंड में वनडे वर्ल्ड कप होना है। वहां बुमराह को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज की भूमिका निभानी है।

  2. दिल्ली कैपिटल्स की पारी की अंतिम गेंद पर ऋषभ पंत ने बुमराह की ओर शॉट खेला। बुमराह ने डाइव मारकर शॉट तो रोक लिया, लेकिन इस दौरान उनके बायां कंधा चोटिल हो गया। इसके बाद मुंबई इंडियंस के फिजियो नितिन पटेल आए और बुमराह को मैदान से बाहर ले गए। बाद में बुमराह बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आए।

  3. पिछले साल जुलाई में बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में अंगुली में चोट लग गई थी। उनकी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था। यही वजह थी कि आयरलैंड के बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 और वनडे सीरीज में वे हिस्सा नहीं ले पाए थे। वे इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      ipl 2019 mumbai indians bumrah recovering fast his condition to be evaluated today


      ipl 2019 mumbai indians bumrah recovering fast his condition to be evaluated today

      [ad_2]
      Source link

Translate »