रवि शास्त्री का कार्यकाल वर्ल्ड कप तक, बीसीसीआई कर सकता है नए कोच की तलाश

[ad_1]


खेल डेस्क. इंग्लैंड में 30 मई से 14 जुलाई तक होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को नया कोचिंग स्टाफ मिल सकता है। हेड कोच रवि शास्त्री और उनके कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल वर्ल्ड कप तक का ही है। बीसीसीआई के पास उनका कार्यकाल बढ़ाने का भी विकल्प है, पर खबर है कि बोर्ड वर्ल्ड कप के बाद नए कोच की तलाश को ही प्राथमिकता दे सकता है। इसके लिए बोर्ड ने विज्ञापन देने का भी मन बना लिया है।

  1. बोर्ड वर्ल्ड कप खत्म होते ही कोच पद के लिए विज्ञापन देने और भारत के वेस्टइंडीज दौरे से पहले सभी दावेदारों के इंटरव्यू लेना चाहता है। नाम फाइनल ना होने पर मौजूदा कोचिंग स्टाफ को ही एक सीरीज का विस्तार दिया जा सकता है। हालांकि, ये सारी प्रक्रिया टीम की वर्ल्ड कप में प्रदर्शन पर भी निर्भर करती है।

  2. रवि शास्त्री जुलाई 2017 में टीम के मुख्य कोच बने थे। उनके कोचिंग स्टाफ में बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर शामिल हैं। कोच के चयन के लिए बोर्ड इस बार भी सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की समिति बना सकता है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      BCCI can search for new coach after World Cup

      [ad_2]
      Source link

Translate »