मुंबई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के साथ मिलकर काम करने को तैयार हो गया है। बीसीसीआई अगले 6 महीने तक नाडा के साथ काम करेगा। बीसीसीआई और सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) की आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।
बोर्ड के वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया, ‘बीसीसीआई, आईसीसी और नाडा के बीच 6 महीने का करार हुआ है। इसके तहत रजिस्टर्ड पूल में शामिल खिलाड़ियों के सैंपल नाडा के जरिए नेशनल डोप टेस्टिंग लैब में जाएंगे। अभी स्वीडन की आईडीटीएम सैंपल एकत्र करती थी। अगर हम संतुष्ट नहीं हुए तो 6 महीने बाद कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं करेंगे।’
नाडा के अधिकारियों पर आंख बंद कर भरोसा नहीं कर सकते : बीसीसीआई
वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने आईसीसी से कहा है कि बीसीसीआई को नाडा के दायरे में आना होगा। बीसीसीआई ने कहा कि वह खुद सैंपल इकट्ठा करके नाडा को देगा। बोर्ड पदाधिकारी ने कहा, ‘हमें नाडा के डोप कंट्रोल ऑफिसर्स पर भरोसा नहीं है। हम यहां कोहली और धोनी जैसे सबसे बड़े नाम की बात कर रहे हैं। हम नाडा पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं कर सकते।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link