मेलबर्न. फिनलैंड के वाल्टेरी बोटास ने सीजन की पहली फॉर्मूला-1 रेस जीती। मर्सडीज के रेसर बोटास ने 307.574 किमी की ऑस्ट्रेलियन ग्रांप्री एक घंटे 25.27 मिनट में पूरी की। बोटास ने 5 बार के वर्ल्ड चैम्पियन और टीम साथी लुईस हैमिल्टन को 20 सेकंड से हराया। बोटास ने जीत के बाद कहा, ‘यह मेरी अब तक की बेस्ट रेस है।’
-
बोटास करियर में चौथी बार चैम्पियन बने। फ्लाइंग फिन नाम से मशहूर बोटास ने ग्रिड में दूसरे नंबर से शुरुआत की थी। बोटास ने पहले कॉर्नर पर मर्सडीज के हैमिल्टन को ओवरटेक किया और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।
-
पोल पोजीशन से शुरुआत करने वाले हैमिल्टन दूसरे, रेड बुल के मैक्स वर्सटापेन तीसरे और पिछले साल यह रेस जीतने वाले फरारी के सेबेस्टियन वेटल चौथे स्थान पर रहे।
-
रेसर टीम पॉइंट बोटास मर्सडीज 26 हैमिल्टन मर्सडीज 18 वर्सटापेन रेड बुल 15 वेटल फरारी 12 लेकलेर्क फरारी 10 -
टीम पॉइंट
मर्सडीज 44 फरारी 22 रेड बुल 15 हास 08 रेनो 06