खेल डेस्क. भारत के बी साई प्रणीत स्विस ओपन बैडमिंटन के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने वर्ल्ड नंबर पांच चीन के चेन लॉन्ग को हराया। प्रणीत ने ओलिंपिक चैम्पियन लॉन्ग को 21-18, 21-13 से हराया। फाइनल में उनका मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के शी यूकी से होगा। दोनों के बीच थाईलैंड ओपन 2017 के बाद पहली बार कोई मैच होगा। कश्यप के अलावा इस टूर्नामेंट में पी. कश्यप, अजय जयराम, समीर वर्मा और शुभांकर डे ने भी हिस्सा लिया, लेकिन कोई भी दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ सके।
-
दोनों खिलाड़ियों के बीच यह तीसरा मैच था, जिसमें पहली बार प्रणीत को जीत मिली। लॉन्ग ने उन्हें इस साल इंडोनेशिया मास्टर्स में हराया था। वहीं, पिछले साल एशियन चैम्पियनशिप में भी प्रणीत हारे थे।
-
दोनों के बीच पहला गेम बहुत ही रोमांचक रहा। लॉन्ग ने प्रणीत को कड़ी टक्कर दी, लेकिन 18-21 से पहला गेम हार गए। दूसरे गेम में प्रणीत ने ओलिंपिक चैम्पियन को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने इस गेम को 46 मिनट में 21-13 से अपने नाम कर लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
