FULL SCORECARD पर क्लिक करें।
खेल डेस्क.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की सीरीज का आखिरी वनडे दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं।इस वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम में दो बदलाव किए। शॉन मार्श की जगह मार्क्स स्टोइनिस को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। वहीं, नाथन लियोन की वापसी हुई है। इस कारण जेसन बेहरेनडॉर्फ को बाहर बैठना पड़ेगा। भारतीय टीम प्रबंधन ने भी दो बदलाव किए हैं। इस मैच में युजवेंद्र चहल की जगह रविंद्र जडेजा शामिल किए गए हैं। वहीं, मोहम्मद शमी को अंतिम एकादश में शामिल किए जाने के कारण केएल राहुल को बाहर बैठना पड़ा है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विजय शंकर, केदार जाधव, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्क्स स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी, झाए रिचर्ड्सन, पैट कमिंस, एडम जम्पा, नाथन लियोन।
टीम इंडिया हारी तो 10 साल बाद घर में ऑस्ट्रेलिया से सीरीज गंवाएगी
दोनों टीमें अभी सीरीज में 2-2 से बराबरी पर हैं। ऐसे में जो भी टीम यह वनडे जीतेगी, सीरीज उसकी होगी। टीम इंडिया यदि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराती है तो घरेलू मैदान पर उसकी लगातार 7वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत होगी। वहीं, यदि ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया को हराती है तो वह 10 साल भारत में द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतेगी। हालांकि, पिछला रिकॉर्ड देखें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए यह सीरीज जीतना आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक 181 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली हैं, लेकिन कभी भी वह 0-2 से पिछड़ने के बाद सीरीज नहीं जीत पाई है। यही नहीं, भारत के खिलाफ पांच मैच की शृंखला में 0-2 से पिछड़ने के बाद कोई भी टीम उससे सीरीज जीत नहीं पाई है।
फिंच के पास बतौर कप्तानपहली सीरीज जीतने का मौका
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2009 में भारत में वनडे सीरीज जीती थी। तब उसने 6 वनडे की सीरीज में भारत को 4-2 से हराया था। ऑस्ट्रेलिया का जीतना कप्तान एरॉन फिंच के लिए भी व्यक्तिगत उपलब्धि होगी। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया पहली बार वनडे सीरीज जीतेगी। फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथी सीरीज खेल रही है। इससे पहले उसे तीनों में हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने फिंच की अगुआई में अब तक 12 वनडे खेले हैं। इनमें से कंगारुओं को 4 में जीत, जबकि 8 में हार मिली है।
बतौर कप्तान विराट ने घर में कभी वनडे सीरीज नहीं गंवाई
उधर, विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया अब तक घरेलू मैदान पर एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। उनकी अगुआई में टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर अब तक पांच वनडे सीरीज खेलीं और सभी जीतीं। ऐसे में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया को हराकर कोहली अपना यह व्यक्तिगत रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेंगे। हालांकि, टीम इंडिया का हालिया हालिया प्रदर्शन, खराब फील्डिंग, ओपनिंग क्रम के प्रदर्शन में निरंतरता और सही संयोजन की कमी से टीम मैनेजमेंट चिंतित है।
कोटला पर टीम इंडिया का सक्सेस रेट 60%
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक 20 वनडे खेले हैं। इनमें से उसने 12 जीते हैं, जबकि 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक वनडे रद्द हो गया, जबकि एक बेनतीजा रहा। टीम इंडिया इस मैदान पर पिछले 5 में से 4 वनडे में जीतने मेंसफल रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर 4 वनडे खेल चुके हैं। इनमें से भारत ने तीन और ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच जीता है।दोनों के बीच इस मैदान पर आखिरी वनडे 31 अक्टूबर 2009 को खेला गया था। भारत ने उस मैच को 6 विकेट से जीता था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


