नई दिल्ली. उत्तर भारत में खासतौर से दिल्ली में मौसम बदलता नज़र आ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते पूरी संभावना है कि आज शाम या रात को दिल्ली में ज़ोरदार बारिश हो। वही दिन भर बादलों का डेरा आसमान में लगा रहेगा। दरअसल, कहा जा रहा है कि जम्मू कश्मीर की तरफ हिमालयी क्षेत्र में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। यही कारण है कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के मौसम में ये बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। वही अहम बात ये है कि आज दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा वनडे खेला जाना है लिहाज़ा पूरी संभावना है कि मैच में बारिश का खलल पड़ जाए। ये मैच बेहद अहम है क्योंकि यही मैच निर्णायक साबित होगा। जो भी टीम ये मैच जीतेगी उसी का कब्ज़ा वनडे सीरीज़ पर होगा।
क्या रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक आने वाले दो से 4 दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा। आज बुधवार को जहां बारिश की पूरी संभावना है तो वही गुरूवार को भी तेज़ बारिश के साथ साथ कहीं जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं। शुक्रवार को बारिश की तो संभावनाएं नहीं है लेकिन तेज़ हवाएं दिल्लीवासियों को थोड़ा परेशान ज़रूर कर सकती हैं।
शुक्रवार के बाद फिर करवट लेगा मौसम
वही तीन दिनों तक मौसम की आंखमिचौली के बाद मौसम खुलेगा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग की मानें तो 18 मार्च से तापमान बढ़ेगा। तापमान के तब 30 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। लेकिन ध्यान रहे होली के दिन मौसम का मिजाज़ फिर बदलने की उम्मीद है। और बारिश के आसार भी नज़र आ रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link